जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में सांसद अभय कुशवाहा का अभिनंदन समारोह आयोजित

Share on Social Media

सांसद निधि से देंगे 15 लाख


औरंगाबाद । जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा और महासचिव ने सांसद अभय कुशवाहा को बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यकारणी सदस्य और अधिवक्ताऔ ने माला पहनाकर सांसद महोदय का स्वागत किया। सांसद अभय कुशवाहा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को मिठाई खिलाकर अधिवक्ता समाज को अपने जीत में भागीदार बताया। स्वागत भाषण विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। महासचिव जगनरायण सिंह ने सांसद महोदय को अधिवक्ता समाज के हितैषी बताया और कहा कि अधिवक्ता कल्याण के लिए वें आगे भी प्रयासरत रहेंगे। सांसद महोदय ने सांसद बनने पर अधिवक्ता समाज का आभार जताया और कहा कि सांसद निधि से जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं और कहा कि अधिवक्ता समाज की भारतीय लोकतंत्र में काफी उच्चतम स्थान है। ये समाज और लोकतंत्र के प्रहरी है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण में अधिवक्ता समाज आगे आए। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने किया। अंत में सांसद अभय कुशवाहा पुरे जिला विधिज्ञ संघ, अधिवक्ता संघ, ताईद संघ घुम-घुम कर सबसे मिलें और अपने जीत पर खुशी जताते हुए धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!