गौरव उत्सव में पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, बोले – पवनवा हारा नहीं है

Share on Social Media

1000430650.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । शहर के गेट स्कूल के मैदान में क्रिकेट महाकुंभ सह औरंगाबाद गौरव उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज, सुपरस्टार विजय चौहान, स्थानीय कलाकार निरंजन विद्यार्थी, सौरभ सम्राट एवं तान्या मौआर भी शामिल हुई। पवन सिंह ने अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और अपने परिवार के सदस्यों के अलावा, माता-बहन, भाईयों और चाचा का प्यार भी उन्हें मिला। पवन सिंह ने अपने समर्थकों से यह वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आपका पवनवा हारा नहीं है। इतना प्यार केवल पवन सिंह को ही मिल सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी हार की तुलना में विरोधियों की जीत कहीं भी नहीं टिकती। उनका कहना था कि उनकी हार के बारे में लोग ज्यादा बात कर रहे हैं और उनका प्यार कहीं से भी कम नहीं हुआ है। मौके पर पवन सिंह ने अपने हाथों यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर लीग के सत्र 2024-25 के विजेता संजीव क्रिकेट अकादमी और उप विजेता भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव को ट्रॉफी देकर सम्मानित किए, जहां पुरे लीग में मैन ऑफ़ द सीरीज बादल कुमार, बेस्ट बैट्समैन शिवम कुमार और बेस्ट बॉलर का अवार्ड बादल कुमार को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन औरंगाबाद ने औरंगाबाद जिला प्रशासन, नगर परिषद का भी धन्यवाद दिया है। वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार की गई है जो यहां के खिलाड़ियों के लिए काफी गौरवान्वित करने वाला पल रहा। इसी तरह के आयोजन समय-समय पर होता रहे इसके लिए यहां के लोगों से भी सहयोग की उम्मीद करते हैं, वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल सिंह रिशु ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जो ऐसोसिएशन को सहयोग किया। उसके लिए यहां के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं वहीं इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, संयुक्त सचिव अमित अखौरी और कोषाध्यक्ष शशांक शेखर ने बताया कि एक साथ हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर यह साबित कर दिया कि जिले में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है जितने शांति के साथ लोगों ने यह कार्यक्रम को देखा और सराहा है वो औरंगाबाद जिले में इतिहास के रूप में दर्ज होगी वहीं इस कार्यक्रम कि शुरुआत सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, रेड क्रॉस अध्यक्ष सतीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, हम (से ) जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह पप्पू, भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद मरबूब आलम, वार्ड पार्षद सुशील जी, और वार्ड पार्सद अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!