चाय दुकानदार को उधार चाय नहीं देना पड़ा मंहगा एक युवक ने पेट्रोल से आग लगाकर मारने की कोशिस 

Share on Social Media

1000245383.jpg

संवाददाता विकास कुमार

बिहार के सहरसा बस स्टैंड में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आया है।पूर्व का उधार नहीं चुकाने और फिर से चाय उधार मांगने पर जब चाय दुकानदार ने इंकार किया तो दिनेश मल्लिक उर्फ दीना ने चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।आग से बुरी तरह जख्मी चाय दुकानदार को आसपास के लोगों ने आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।दरअसल बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में गंगजला इस्लामिया चौक ,वार्ड 16 निवासी खगेश चंद्र चौधरी नामक एक व्यक्ति चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करता है। इस चाय दुकान पर लगातार उधार में चाय पीने वाला दिनेश मल्लिक उर्फ दीना नाम का एक व्यक्ति पहुँचा और चाय की मांग की,तो चाय दुकानदार ने अपना बकाया पैसा मांगा।इसपर दिनेश मल्लिक ने पहले तो गाली गलौज किया फिर अचानक चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। इस आग में दुकानदार बुरी तरह झुलस गया।आसपास के लोगों ने आनन फानन में बुरी तरह जल चुके दुकानदार को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!