भारत के सामने आने से पहले ही डर गया ऑस्ट्रेलिया, कप्तान को सता रही है हार की चिंता, खोज लिया बहाना
NG TV desk India cricket team भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। उसने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है उससे बाकी टीमें सचेत हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तो भारत के सामने आने से पहले ही बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। कमिंस ने बाहर बैठे-बैठे ही अपना डर जाहिर कर दिया है और अगर उनकी टीम हारती है तो इसके लिए बहाना अभी से तैयार कर रखा है।
कमिंस ने कहा है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच एक ही जगह दुबई में खेलेगी जिससे उसे फायदा होगा जबकि बाकी टीमों को बार-बार मैदान बदलने होंगे। कमिंस न याहू स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा, “ये अच्छी बात है कि टूर्नामेंट चालू है, लेकिन भारत को इसमें फायदा मिल रहा है क्योंकि वह एक ही मैदान पर अपने सारे मैच खेल रहा है। वह पहले से ही काफी मजबूत टीम नजर आ रही है। उसके पास सभी मैच एक ही मैदान पर खेलने का एडवांटेज है।”
भारत ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसी कारण उसके सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो भी ये मैच पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को मात दी थी। इस मैच में जोस इंग्लिस का बल्ला जमकर चला था। इस बल्लेबाज ने 86 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली थी। कमिंस ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा था कि यह उनके करियर की अचानक से खेली गई शानदार पारी है। मिडिल ओवरों में वह स्पिन के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हैं। वह क्लास बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब तीनों फॉर्मेट में शतक हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में चमके हैं। उनको इंतजार करवाया गया, लेकिन वह तैयार थे।”
Anu Gupta