संवाददाता विकास कुमार
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज गली में किराये के कमरे में रह रही एक छात्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सहरसा जिले के सौरबाजार निवासी नूतन कुमारी के रूप में हुई है। वह बीपीएससी की तैयारी कर रही थी और खान सर के कोचिंग में पढ़ती थी।पुलिस के अनुसार नूतन अपनी एक सहेली के साथ इस कमरे में रहती थी। शुक्रवार की सुबह उसकी सहेली क्लास के लिए गई हुई थी।तभी नूतन ने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। जब सहेली क्लास से लौटी तो उसने नूतन को इस हालत में देखा और शोर मचाया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से छात्रा का मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में नूतन ने लिखा है।“मैं जीवन से तंग आ गई हूं… अलविदा।पुलिस के मुताबिक,नूतन बीपीएससी की तैयारी से काफी तनाव में थी। उसने अपने सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gautam Kumar