पटना का बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा अरेस्ट बिहार STF का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर का शातिर दो साथियों के साथ धराया

Share on Social Media

images.jpeg

NGTV NEWS । Bihar crime news । बिहार एसटीएफ की टीम ने लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे चार बदमाशों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है. एक अपराधी पटना का शातिर बदमाश है जबकि दूसरा मुजफ्फऱपुर का इनामी बदमाश है.

गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ की टीम ने पटना के शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग से अरेस्ट किया है जबकि मुजफ्फरपुर के इनामी बदमाश विपेंद्र कुमार को उसके दो साथियों के साथ दबोचा है।एसटीएफ की टीम ने पटना जिला के वांछित अपराधी प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश कंकड़बाग स्थित सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से हुए लूटकांड का मुख्य आरोपी था। उक्त अपराधी के विरूद्ध पटना एवं नालंदा जिला के विभिन्न थाना में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

वहीं एसटीएफ ने दूसरी कार्रवाई में मुजफ्फरपुर जिला का टॉप 10 एवं मोतिहारी जिला के बीस हजार का इनामी अपराधी विपेन्द्र कुमार को उसके दो अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल फोन और 25,340 कैश बरमाद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी विपेन्द्र कुमार के विरूद्ध मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!