संवाददाता विकास कुमार
नियम के अनुसार बिहार में एक गाड़ी का परिवहन विभाग के अनुसार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। जिसका प्लेट दो बनता है जो एक आगे और एक पीछे लगता है। लेकिन बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ( बीडीओ) के पर्सनल वाहन अनोखा है। वाहन के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर ( बीआर 06 डीटी 8204) और उसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड लगा है। वही पीछे में यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर ( यूपी 14 सीजे 7708) लगा हुआ है। एक ही वाहन और वह भी किसी पदाधिकारी का जिस पर दो अलग अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा है खूब वायरल हो रहा है
Gautam Kumar