विकास पदाधिकारी की अनोखी गाड़ी आगे बिहार का नंबर तो पीछे यूपी का नंबर

Share on Social Media

1000241930.jpg

संवाददाता विकास कुमार

नियम के अनुसार बिहार में एक गाड़ी का परिवहन विभाग के अनुसार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। जिसका प्लेट दो बनता है जो एक आगे और एक पीछे लगता है। लेकिन बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ( बीडीओ) के पर्सनल वाहन अनोखा है। वाहन के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर ( बीआर 06 डीटी 8204) और उसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड लगा है। वही पीछे में यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर ( यूपी 14 सीजे 7708) लगा हुआ है। एक ही वाहन और वह भी किसी पदाधिकारी का जिस पर दो अलग अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा है खूब वायरल हो रहा है

Gautam Kumar

error: Content is protected !!