उपभोक्ताओं के शिकायत पर नौ पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द

Share on Social Media

1000231234.jpg

रिपोर्ट मंजीत कुमार

रोहतास जिले में अनाज की कालाबाजारी सहित पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है।मामला बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से जुड़ा है।जहां उपभोक्ताओं के शिकायत पर बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक ने नौ पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया है।जो यह प्रमाण के लिए काफी है।पीडीएस दुकानदारों का मनमानी जारी है।बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक ने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत पर 23 तथा 24 सितंबर को जांच के बाद स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर नौ पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानदार उपभोक्ताओं को कम अनाज उपलब्ध कराकर अनाज की कालाबाजारी करने सहित ई केवाईसी में रुचि नहीं लेने, समय से दुकान नहीं खोलने आदि पर यह कार्रवाई की गई है।विक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में जून और अगस्त में भी सात लाइसेंस रद्द किया गया था।एसडीएम अनिल बसाक ने कहा कि छठ दीपावली दुर्गा पूजा में बाहर से घर पहुंचने वाले राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी हर हाल में पीडीएस दुकानदार करवाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।बता दूं की रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर, मोकर ,आकाशी उचितपुर अमरा तालाब आदि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार पीडीएस दुकानदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है।सासाराम तथा डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के पीडीएस दुकानों में नाप तौल में लापरवाही जारी है।जरूरत है इस ओर भी कार्रवाई करने की ताकि सरकार की योजनाएं का लाभ उपभोक्ता तक सही रूप में ससमय पहुँच सके।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!