संवाददाता विकास कुमार
सहरसा में आज बुधवार को पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अतिथि गृह के परिसर में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी के जीत को लेकर पटाखा फोड़कर अबीर गुलाल लगाकर मनाया जश्न।इस जश्न समारोह में मद्य निषेद्य मंत्री रत्नेश सादा,पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे।जश्न मनाने के बाद पीएचईडी मंत्री ने प्रेस वार्ता भी किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की हरियाणा में जिस तरह से जीत हुई है इससे पूरे देश में जश्न का माहौल है।और ये जश्न हमको लगता है कि लगातार अभी कुछ दिन चलता रहेगा।आज हमलोग पूरे पार्टी के साथ अपने गठबंधन के मंत्री और विधायक के साथ हमलोग बडे पैमाने पर जश्न माना रहे हैं।क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री के प्रभाव से ये ऐसा हुआ है कि आजादी के बाद लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं हमारी सरकार बनी है हरियाणा में उसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है।
Gautam Kumar