संवाददाता विकास कुमार
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बलान नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंच मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक राज किशोर पासवान का 12 वर्षीय पुत्र लव कुश बताया जा रहा है जो की जलई थाना क्षेत्र के संकरथुआ गांव वार्ड 1 का रहने वाला है।आपको बता दें कोसी नदी में आए प्रलयकारी बाढ़ से बचने के लिए बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थान पर चले गए थे। जहां खेलने के दौरान बच्चे बलान नदी में नहाने चले गए जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण उस बच्चे की मौत हो गई मौत। मौत की खबर सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की जांच में जुट गई है।
Gautam Kumar