संवाददाता विकास कुमार
खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से तकरीबन दो सौ हाजियों का जत्था पुरवइया एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।दिल्ली से 28 सितंबर को फ्लाइट के द्वारा सऊदी अरब के जद्दा शहर स्थित मक्का मदीना में उमराह के लिए पहुंचेंगे। इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर दुआएं महफिल का आयोजन किया गया।जिसमें बनना ईटहरी-सलखुआ-और सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शामिल होकर हाजियों की यात्रा सफल हो इसके लिए इश्वर से दुआ मांगी।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गंगा जमुनी का तहजीब भी देखने को मिला युवा समाजसेवी श्याम जयसवाल ने उमराह पर जा रहे हाजियों को फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और गले मिलकर हिंदू- मुस्लिम भाईचारे का बेहतरीन मिशाल पेश किया। श्याम जयसवाल ने कहा हम बहुत नसीब है कि हाजियों का स्वागत करने सौभाग्य हमे मिला इनकी हज यात्रा सफल हो यही मेरी इश्वर से कामना है।वहीं उमराह पर जा रहे हाजियों को देखने के किए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।रानीबाग जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज रहमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सहरसा-सुपौल सहित बिहार के अन्य जगहों से तकरीबन दो सौ लोग उमराह के लिए रवाना हो रहे हैं। पुरवइया एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। दिल्ली से 28सितंबर को फ्लाइट के जरिए सऊदी अरब की धरती से जद्दा शहर स्थित मक्का मदीना पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भाई चारा और अमन शांति बनी रहे। इसके लिए हम सब लोग विशेष रूप से इश्वर से कामना करेंगे।
Gautam Kumar