सहरसा । सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ आज बुधवार को तेज रफ्तार ऑटो का कहर आया सामने।जहाँ तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने बाइक सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से 19 वर्षिय बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के कढ़ैया गांव की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है।जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के राजबंधा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने ननिहाल से गांव जा रहा था उसी दौरान रास्ते में सौरबाजार थानां क्षेत्र के कढ़ैया के पास तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने बाइक सवार राजीव कुमार को ठोकर मार दिया।ठोकर लगने से लड़का बगल के बांस बिट्टी में फेंका गया।जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोग उसे सौरबाजार प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी।