हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में, अक्सर बिहार शिक्षा विभाग सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार तो बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा कांड हो गया है , शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को बना दिया है गर्भवती और विभाग में दे दिया है मैटरनिटी लीव , सुनकर चौंक गए ना आप , जी हां यह बिहार है बिहार में कुछ भी संभव है अब बिहार के पुरुष टीचर को भी मिलने लगा है मातृत्व अवकाश , खबर सामने आने के बाद अब हो रही है बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों का मजाक , अधिकारी भी कबूल रहे हैं गलती दरअसल यह पूरा मामला है हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का जहां बीपीएससी के एक टीचर तैनात है जिनका नाम है जितेंद्र कुमार सिंह , जिनको शिक्षा विभाग द्वारा गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दिया गया है और बकाया दें , शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव दिया गया है , और वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है , शिक्षा विभाग के नजरों और ऑफिशल वेबसाइट उत्तर के अनुसार वह शिक्षक प्रेग्नेंट है और छुट्टी पर है , गौर करने वाली बात यह है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है उसे समय विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है , पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कहा है कि पोर्टल की गरबरी से इस तरीके का हुआ है पुरुष टीचर को इस तरीके का छुट्टी नहीं दिया जाता है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा लेकिन जिस तरीके से एक टीचर को महिलाओं को मिलने वाला छुट्टी दिया गया है पुरुष टीचर को इस को लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश भी है और हंसी ठिठौली करने का एक अनोखी मुद्दा मिल गई है , विभाग ने कमरे पर जाकर मीडिया से बात करने का अनुमति नहीं दी है नहीं तो टीचर ना जाने क्या-क्या बात मजाक में बोल रहे हैं।