रोहतास । रोहतास पुलिस ने पिछले दिनों जक्की बिगहा डिहरी में हुई लूटकांड तथा बड्डी इलाके में स्वर्ण व्यवसाई की हत्या में शामिल गिरोह के मुख्य सरगना को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को जक्की बिगहा डिहरी स्थित ऑनलाइन कंपनी फिलपकार्ड के स्टोर में हथियार के बल पर 4 लाख नगदी लूट लिया था ।
वहीं बड्डी थाना इलाके में एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या में संलिप्त था।
जहां गुप्त सूचना पर पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ गिरोह मुख्य सरगना अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया गिरफ्तार शख्स रोहतास जिले के बघैला थाना इलाके के कारन गांव के शिवजी सिंह का 33 बर्षिय पुत्र अजित यादव है।
जिस पर नोखा थाना में आधा दर्जन मामले समेत अबतक दर्जन भर आर्म्स एक्ट सहीत अन्य मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार शख्स कई मामलों में फरार भी चल रहा था।
जहां रोहतास पुलिस ने आयरकोठा इलाके से डिहरी आने के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
Anu gupta