सावधान हो जाएं बाल श्रम करवाने वाले अभिभावक

Share on Social Media

IMG-20241226-WA0007.jpg

औरंगाबाद। जिला बाल कल्याण समिति औरंगाबाद के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि बाल श्रम के खिलाफ पुरे जिला में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जिला मुख्यालय में पुरानी जीटी रोड पर तीन कुडा कचरा बीनने वाले को पकड़ा गया और उनके माता-पिता को कड़ी चेतावनी देकर पुनर्वासित किया गया,जो बच्चे होटल, प्रतिष्ठान,ढाबा से पकड़े जा रहे हैं उन बच्चों के सर्वोत्तम हीत में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने का अनुरोध समिति द्वारा जिला बाल संरक्षण ईकाई को किया गया है इस अवसर पर समिति सदस्य संजू कुमारी और उर्मिला कुमारी उपस्थित रहीं,

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिले में बहुत से बच्चों द्वारा भी भीख मांगते देखा जा रहा है बच्चों से भीख मांगने का कार्य अभिभावक द्वारा करवाना अपराध है।

#Aurangabad #Bihar news update#Bihar#today news#today update#website#social media#NG TV#viral news

Anu gupta

error: Content is protected !!