डेहरी शहर में चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम द्वारा महोत्सव स्टेशन रोड स्थित वाटिका में शुरू हुआ
रोहतास । रोहतास चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित 31 वीं अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव का आगाज शाम स्टेशन रोड स्थित वाटिका में शुरू हुआ। उद्घाटन स्थानीय विधायक DVS कम्पनी मनीष कुमार सिंह के साथ ही नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, सदर सीडीपीओ संगीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार, व्याख्याता सह जिला की स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का संयुक्त रूप से किया। संस्था के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा गणपति नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत नृत्य को दर्शकों ने सराहा। संस्था द्वारा दोनों कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अतिथियों ने कहा कि लगातार 31 वर्षों से जारी अभिनव कला संगम के इस कार्यक्रम को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए सक्षम लोगों द्वारा हमेशा प्रयास जारी रहेगा। अतिथि मनीष कुमार ने कहा कि भौतिकतावाद में विलुप्त हो रहे नाटय कला को जीवंत रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया नाट्य प्रतियोगिता कराने के लिए अभिनव कला संगम धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही डेहरी शहर व रोहतास जिला तथा बिहार इस बात से गौरवान्वित है की राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के पांच दिवसीय महाकुंभ संस्कृतिक स्तंभ को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Anu gupta