औरंगाबाद पुलिस ने  कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

Share on Social Media

IMG-20241227-WA00262-860x635.webp

औरंगाबाद पुलिस ने  कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी थे।

औरंगाबाद । नगर थानान्तर्गत कामा बिगहा मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार अनोज कुमार सिंह की अज्ञात के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या- 320/24 दिनांक- 08.05.2024, अज्ञात के विरूद्ध सु-संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अपने निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर- 01 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इस SIT को टॉप- 10 की सूची में शामिल शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा काण्ड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

पूर्व में इस काण्ड में संलिप्त अभियुक्त जयप्रकाश पासवान की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि मृतक अनोज कुमार सिंह की पत्नी ममता सिंह के साथ इनका विवाह के पूर्व से ही प्रेम प्रसंग था जिस कारण इन्होंने मुकेश मेहता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था

Anu gupta

error: Content is protected !!