औरंगाबाद। गोह थाना मुख्यालय के गया-दाउदनगर मुख्य पथ स्थित पुंदौल गांव के समीप एक सीमेंट- छड़ दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।पीड़ित दुकानदार गोह थाना क्षेत्र के बेरका गांव निवासी रौशन कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से हाईडिस्क, इन्वर्टर, बैटरी के साथ दुकान से 60 बंडल रड और कैश काउंटर तोड़कर 50 हजार नगद की चोरी कर ली। बताया की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ है, जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे का तार काटा हुआ है। वहीं सारा समान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गोह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।
Gautam Kumar