आखिरी दिन बाजी किसके हाथ लगेगी, ऑस्ट्रेलिया 82.0 ओवर के बाद 228/9 बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर… .
IND vs AUS 4th Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में नतीजा मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को आएगा. मैच में एक दिन समय बचा है और अस्ट्रेलिया का एक विकेट बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट गए. ऑस्ट्रेलिया 82.0 ओवर के बाद 228/9
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: क्या 2024 वाला कारनामा दोहराया जाएगा
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Cricket Score And Updates: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्या 2014 वाला कारनामा दोहराया जाएगा. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने उस समय एमसीजी पर आखिरी दिन मैच को ड्रॉ कराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 530 रन बनाए थे जवाब में भारत ने पहली पारीमें 465 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 318/9 पर घोषित की. भारत ने आखिरी दिन 174/6 रन बनाकर टेस्ट को ड्रॉ कराया. यह एसएस धोनी का आखिरी टेस्ट था…..
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: 29 विकेट ले चुके हैं बुूमराह
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Cricket Score And Updates: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 में 140 .4 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान वह 38 ओवर मेडन फेंक चुके हैं जबकि 384 रन देकर सर्वाधिक 29 विकेट ले चुके हैं.
Anu gupta