1 घंटे तक CM देवेंद्र फडणवीस से हुई गुफ्तगू,  अचानक सागर बंगले पर आ गए प्रकाश आंबेडकर, चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

Share on Social Media

4264993-untitled-123-copy.webp

Desk / मुंबई। वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने सागर बंगले में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बताया गया है कि प्रकाश आंबेडकर ने परभणी हिंसा मामले और पुलिस हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी से जुड़े मामले पर चर्चा की. सुबह जब प्रकाश आंबेडकर सागर बंगले पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे तो चर्चाएं छिड़ गईं. प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से करीब एक घंटे तक चर्चा की.

परभणी के मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. परभणी के मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुछ अहम मांगें रखीं. बैठक के बाद प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की जानकारी दी. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कुछ मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेंगे.

क्या हैं प्रकाश आंबेडकर की मांगें?

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ बैठक में प्रकाश आंबेडकर ने कुछ मांगें रखीं;

परभणी मामले के पीड़ित सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा.

> सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें.

> परभणी में पुलिस की बर्बरता के पीड़ितों की सूची बनाने और पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने के लिए एक सर्वेक्षण आयोजित करें.

> 1 जनवरी को होने वाले भीमा कोरेगांव सम्मान समारोह से पहले, पुलिस को फुले-शाहू-अम्बेडकर के विचारों के खिलाफ हिंसा और गलत सूचना भड़काने के किसी भी प्रयास की निगरानी करने और उसे विफल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.

आदिवासी छात्रों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना को समाप्त कर पहले की व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाए

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने परभणी में क्रूर पुलिस पिटाई के पीड़ितों की सूची बनाने के लिए एक सर्वे कराने और उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने तथा आदिवासी छात्रों के लिए डीबीटी रद्द करने पर परामर्श देने की उनकी मांग पर सहमति व्यक्त की है.

.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!