बादल को न्याय दिलाने सासाराम में कैंडल मार्च निकाला गया

Share on Social Media

IMG-20241230-WA00211.jpg

रोहतास। रोहतास के जीटी रोड सासाराम से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

पिछले दिनों रोहतास के सासाराम में बर्थडे पार्टी के दौरान यातायत डीएसपी द्धारा गोली चलाने वाले मामले में मृतक युवक बादल को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने सासाराम में कैंडल मार्च निकाला ।

कैंडल मार्च में काफी संख्या में जुटे लोगों ने बताया कि युवक को गोली मारने वाला यातायात डीएसपी आदिल बिलाल को जल्द गिरफ्तारी हो।

वहीं लोगों ने आरोपित डीएसपी को बचाने का आरोप स्थानीय पुलिस पर लगाया।

मामले में उच्च स्तरीय जांच की भी लोगों ने गुहार लगाई। कैंडल मार्च में शामिल विमल कुमार सिंह ने बताया कि यह कैंडल मार्च में काफी संख्या में शामिल लोग बादल को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

जीटी रोड सासाराम से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर बादल को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने गुहार लगाई।

Anu gupta

error: Content is protected !!