साल के आखिरी दिन इन स्टॉक्स में दिखेगा तगड़ा एक्शन  नए साल में बाजार खुलने से पहले 10 शेयरों की लिस्ट तैयार

Share on Social Media

205765-stocks.webp

डेस्क / Stocks In News: आज साल 2024 का आखिरी दिन है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार आज भी खुलेंगे. भारतीय शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी, ये तो मार्केट खुलने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन मार्केट में आज कई ऐसे शेयर हैं, जहां दमदार या तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. 31 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में एक्शन के दौरान 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से निवेशक या ट्रेडर की रडार पर रह सकते हैं. ये 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर या तो गिरावट या फिर तेजी देखने को मिल सकती है.

आज कंपनी में 780 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

प्रमोटर Nishant Pitti बची हुई 14.21% हिस्सा बेचेंगे

फ्लोर प्राइस Rs 15.6/शेयर (8.5% Discount)

3. Mazagon Dock Shipbuilders

कंपनी को रक्षा मंत्रालय से `1990 करोड़ का आर्डर मिला

DRDO के लिए Air Independent Propulsion Plug के कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर

4. Hindalco Industries

कंपनी को ओडिशा स्थित Meenakshi Coal Mine मिली

कोल मिनिस्ट्री के Vesting Order के तहत मिली माइन

माइन की सालाना Peak Rated Capacity 12 million tonnes

2028 से कोल् प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद

5. RVNL

सेंट्रल रेलवे से `137 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 Bidder घोषित

Bhusaval से Khandwa सेक्शन के बीच EPC मोड के तहत ट्रैक्शन सुबस्तिओं के लिए प्रोजेक्ट

6. ITC

NCLT ऑर्डर के मिलने के 60 दिनों के अंदर ITC होटल को लिस्ट करेगी

NCLT से आर्डर 16 दिसंबर को मिला

कंपनी और ITC होटल्स ट्रेडमार्क लाइसेंस एग्रीमेंट करेंगे

7. CESC

Noida Power company ने सब्सिडियरी को 300MW Wind-Solar Hybrid Power के सप्लाई के लिए LoA मिला

8. Camlin Fine Sciences

2 जानवरों को बोर्ड बैठक में राइट इश्यू के टर्म्स पर विचार

राइट इश्यू के ज़रिए 225cr जुटाने को बोर्ड से मंज़ूरी मिल चुकी हैं

9. R K Swamy

प्रमोटर्स ने Evanston Pioneer Fund से 3.56% हिस्सा ख़रीदा

249.64 के भाव में हिस्सा ख़रीदा

27 दिसंबर को सौदा पूरा हुआ

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!