रोहतास । रोहतास जिला के सासाराम में यातायात डीएसपी आदिल बिलाल मामले की जांच अनुसंधान भार अनुसंधान ईकाई करेगा।
वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय में सासाराम यातायात डीएसपी आदिल बिलाल तथा अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया को योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सासाराम में 27 दिसंबर को हुई गोलीबारी में मौत मामले को लेकर यातायात डीएसपी आदिल बिलाल तथा अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया को बिहार पुलिस मुख्यालय योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि सासाराम में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी मामले की जांच अनुसंधान भार अनुसंधान विभाग जांच करेगी।
एसपी रौशन कुमार ने बताया 27 दिसंबर को बर्थडे पार्टी के दौरान सासाराम में गोलीबारी के मामले में शिवसागर थाना अंतर्गत सिलारी के युवक बादल की मौत होने के बाद इस मामले में 28 दिसंबर को घटनास्थल पर विधिवत निरीक्षण किया गया।
इस मामले तीन प्राथमिकी अलग-अलग सासाराम नगर थाना में दर्ज हुई है।
रोहतास पुलिस निष्पक्ष रूप से मामले की जांच कर रही है।
Anu gupta