इस माह चौथी बार न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्तागण

Share on Social Media

1000230087.jpg

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें दिवंगत अधिवक्ता सुजाउल मुस्तफा खां उर्फ मिनू खां के आक्समिक निधन पर शोकसभा आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दो मिनट के मौन रखकर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई।तत्पश्चात सभी अधिवक्ताओं ने आज़ न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व महासचिव नागेंद्र सिंह,पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, प्रदीप कुमार,क्षीतिज रंजन, सियाराम पांडे,नवीन कुमार, सुजीत कुमार सिंह,पवन कुमार सिंह,रामप्रवेश ठाकुर,अमित कुमार, अनील सिंह,अमरेश कुमार,मंतोष कुमार, कुणाल कुमार,अम्बर सहित अन्य उपस्थित थे। उपस्थित अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्तागण 02 सितम्बर को अधिवक्ता अमरदेव सिंह के मृत्यु 07 सितम्बर अधिवक्ता मिथलेश कुमार सिन्हा के मृत्यु 18 सितम्बर को अधिवक्ता ब्रजबिहारी शर्मा के मृत्यु और आज 26 सितम्बर को अधिवक्ता मिनु खां के आक्समिक मृत्यु हो जाने पर अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ और मुवक्किलों को निराश वापस लौटना पड़ा।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!