न्यूज डेस्क । भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर में जलाया जाना है। इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे यहां के हालात और बिगड़ गए हैं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी किया है।
लोग गलतफहमी का शिकार ना हो,सभी का जीवन मूल्यवान है-सीएम मोहन यादव
पीथमपुर में कचरे के निस्तारण को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि लोग गलतफहमी का शिकार ना हो। सभी का जीवन मूल्यवान है। सरकार सभी का हित चाहती है। यूनियन कार्बाइड के कचरे का निस्तारण कोर्ट और वैज्ञानिकों की देखरेख में होगा। अभी कचरे को जलाया भी नहीं जा रहा है।
प्रशासन ने धरना खत्म करने की अपील की
धार के एसपी मनोज कुमार सिंह और कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उनसे धरना खत्म करने की अपील की है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीथमपुर में शांति व्यवस्था रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। लोग जल्दी अपना धरना खत्म करेंगे। वहीं कलेक्टर ने बरदारी, अकोलिया, आजाद चौराहा, बस स्टैंड, छत्रछाया, धन्नड, सीसी पावर, गुडलक चौराहे के प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया । कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने कहा कि धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की गई है। वहीं भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री विजय शाह ने कहा कि यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर ले जाने से पहले वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कराया गया है।
इंदौर आने-जाने के सभी रस्ते बंद
पीथमपुर में लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ से आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। इंदौर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद है। यहां लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। खाने का सामान भी नहीं है। यहां की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं। यहां की सड़कों पर लंबा जाम भी नजर आ रहा है। जगह-जगह प्रदर्शनकारी गाड़ियों को रोक रहे हैं। किशनगंज मार्ग और धार की तरफ जाने वाला ट्रैफिक तीन घंटे से रुका हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों को रोका जा रहा है।
Anu gupta