भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं ये 3 धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा का वक्त खत्म

Share on Social Media

images-6.jpeg

न्यूज डेस्क । Cricket team  के रोहित शर्मा का वक्त अब खत्म हो चुका है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो चुका है. 37 साल के रोहित शर्मा के लिए अब अपनी टेस्ट कप्तानी जारी रखना बहुत मुश्किल है. भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स आने वाले दिनों में रोहित शर्मा को लेकर कड़े फैसले भी ले सकते हैं. अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र 2025-27 तक चलेगा. ऐसे में रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के आगे में प्लान में फिट नहीं बैठते हैं. BCCI के रडार पर ऐसे 3 दिग्गज खिलाड़ी होंगे, जो भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:

अगर भारत को एक नया टेस्ट कप्तान बनाना है तो जसप्रीत बुमराह अच्छे विकल्प हैं. जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. एक कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. 31 साल के जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है

ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे बेस्ट दावेदार हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत का बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अद्भुत और बेहतरीन रिकॉर्ड है. एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में ऋषभ पंत भी टेस्ट कप्तानी में सफल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत की कप्तानी में चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत में भी एमएस धोनी जैसा ही दम नजर आता है. ऋषभ पंत ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की बेहतरीन औसत से 2948 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में टेस्ट शतक लगाए हैं. पिछले कुछ सालों में पंत की तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है.

3. यशस्वी जायसवाल

स्टाइलिस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं. 23 साल के यशस्वी जायसवाल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है. यशस्वी जायसवाल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं.यशस्वी जायसवाल के पास टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने का अनुभव है. यशस्वी जायसवाल अगर टेस्ट कप्तान बनते हैं, तो वह टीम इंडिया को दुनिया में बेस्ट बना सकते हैं.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!