न्यूज डेस्क । फ़िल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की पहली फिक्शन फ़ीचर फ़िल्म को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया है. सोमवार सवेरे उनकी इस फ़िल्म पर फ़ैसला होना है.
पायल कपाड़िया की फ़िल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ को दो कैटगरी में नॉमिनेट किया गया है. पहला, बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी और दूसरा, बेस्ट डायरेक्टर कैटगरी में पायल का नाम है.
बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट की गई फ़िल्मों में ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के अलावा ‘एमिलिया पेरेज़’, ‘द गर्ल विद अ नीडल’, ‘आई एम स्टिल देयर’, ‘द सीड ऑफ़ सेक्रेड फिग’ और ‘विरमीलियो’ है.
वहीं गोल्डन ग्लोब अवार्ड की रेस में बेस्ट डायरेक्टर के लिए मोशन पिक्चर कैटेगरी में पायल कपाड़िया के साथ जैक्स औडियार्ड (एमिलिया पेरेज़), शौं बेकर (अनोरा), एडवर्ड बर्गर (कॉनक्लेव), ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट) और कॉरली फारजेट (द सब्सटैंस) को भी नॉमिनेशन मिला है.
इससे पहले साल 2023 में भारत की फ़िल्म ‘आरआरआर’ को ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ मिला था.
इसके अलावा इस बार बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए दक्षिण कोरियाई सिरीज़ स्क्विड गेम को भी नॉमिनेट किया गया है. ये सिरीज़ अब अपने नए सीज़न के साथ एक बार फिर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए नॉमिनेट की गई है.
2021 में आई इस सिरीज़ को 2022 में भी बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए नॉमिनेट किया गया था. उस वक्त ये अवॉर्ड जीत नहीं पाई थी. लेकिन इसके कलाकार ओ युंग सू को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था.
Anu gupta