सहरसा से एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बसनही थाना क्षेत्र के बसनही गांव वार्ड 5 में रविवार देर शाम एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद परिवारवालों ने मृतक युवती के शव का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। तभी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक युवती के परिवारवालों से पूछताछ कर मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर रात पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक युवती की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के बसनही गांव वार्ड 5 निवासी जवाहर पासवान का 15 वर्षीय पुत्री मनचुन कुमारी के रूप में हुई है।
इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम कराने आए चौकीदार दिलीप पासवान ने बताया कि बसनही थाना को सूचना मिली कि एक युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां परिवारवालों के द्वारा मृतक युक्ति के शव का दाह संस्कार करने की फिराक में था। तब थाना अध्यक्ष के द्वारा मृतक युक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर मुझे देर रात मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा है।
Anu gupta