आखिर बस ड्राइवर का बेटा बना कैसे सुपरस्टार ? आलीशान बांग्ला के साथ इतने करोड़ की नेटवर्थ का है मालिक

Share on Social Media

XcNiNd0ug9SaajAchum1.webp

न्यूज डेस्क । फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए सितारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. खासकर उन लोगों को जिनका इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता है. आज हम एक ऐसी ही कन्नड़ सुपर स्टार की बात करने जा रहे हैं, जिनकी फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस एक्टर ने अपनी कड़ी मेहनत से लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ दी है. लेकिन एक समय था जब इस एक्टर के पिता बस चलाया करते थे. फिर कैसे ये एक्टर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए. चलिए जानते हैं.

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं ‘रॉकी भाई’ बन बड़े पर्दे पर छाने वाले यश कि जो 8 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन (Yash Birthday) मनाएंगे. यश आज जिस मुकाम पर हैं उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. आज एक्टर कन्नड़ इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं. एक्टर कर्नाटक के मैसूर में रहते थे और उनके पिता अरूण कुमार गौड़ा बस ड्राइवर का काम करते थे. एक्टर जब छोटे थे तब से ही वो एक्टिंग करना चाहते थे. वो स्कूल में डांस और थियेटर कंपिटीशन में हिस्‍सा लिया करते थे. उनके पिता उनकी एक्‍टर बनने की इच्‍छा से नाराज थे, लेकिन एक्टर ने घर वालों को समझाया और फिर बारहवीं करने के बाद घर से 300 रुपये लेकर बैंगलुरु चले गए.

यश ने चाय पिलाने का किया काम

बेंगलुरु में यश (KGF Actor Yash) का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक्टर थियेटर में लोगों को चाय-पानी पकड़ाने का काम करते थे, जिसके लिए उन्हें 50 रुपये दिहाड़ी मिलती थी. फिर धीरे धीरे वो असिस्‍टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे. फिर एक्टर ने एक्टिंग पर कदम रखा और कई कन्नड़ फिल्में कि लेकिन एक्टर को असल पहचान साल 2018 में आई फिल्म KGF से मिली. इस फिल्म ने एक्टर की किस्मत ही बदलकर रख दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

कितनी है एक्टर की नेटवर्थ

यश आज बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास बेंगलुरु में एक शानदार डुप्लेक्स घर हैं, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये है. वहीं, बेंगलुरु की पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में उनका विंडसर मैनॉर नाम का अपार्टमेंट भी है. एक्टर के पास कई महंगी गाड़ियां भी है. जिसमें 1 करोड़ की ऑडी क्यू 7, 80 लाख रुपये की रेंज रोवर, 70 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू शामिल है. बता दें, ‘केजीएफ’ के लिए यश ने 6 करोड़ रुपये फीस ली थी और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद से ही एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी. वहीं, एक्टर कई ब्रांड विज्ञापन भी करते हैं

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!