न्यूज डेस्क । ईरान । पिछले साल 2024 में ईरान में 901 लोगों को फांसी दी गई, जिनमें 31 महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें से अधिकांश ड्रग से संबंधित अपराधों के लिए फांसी चढ़ाए गए, ।
ईरान में कानून सख्त है. इसका कड़ाई से पालन करवाया जाता है. यूनाइटेड नेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी। इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने बेटी को रेप से बचाने के लिए अपने पति की हत्या कर दी थी ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश फांसी की सजा ड्रग से संबंधित अपराधों के चलते दी गई, हालांकि कुछ राजनीतिक बदले की भावना और 2022 के बड़े प्रदर्शनकारियों के मामले भी शामिल थे। साल 2024 में ईरान में कुल 901 लोगों को फांसी दी गई, जो 2023 में 853 के मुकाबले काफी अधिक है. यह संख्या 2015 के बाद सबसे अधिक है, जब 972 लोगों को फांसी दी गई।
Anu gupta