जाने महाकुंभ में कब शाही स्नान ? सारे स्नान शाही नहीं सही तिथियां जानें..

Share on Social Media

mahakabha-ka-vahagama-thashaya_76a2fbc93f1afd3ee386d6c17fd8e21f.jpeg

न्यूज डेस्क । इस साल 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ की शुरुआत होगी, जिसका समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि को होगा। इस बार शाही स्नान को तारीखों को लेकर श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई। अमर उजाला आपको सटीक जानकारी दे रहा है।

जब भी महाकुंभ की बात होती है तो सबसे पहले श्रद्धालुओं के मन में उन महत्वपूर्ण तिथियों को जानने की जिज्ञासा होती है, जिनमें शाही स्नान किया जा सकता है। इंटरनेट पर सर्च करने पर तिथियों के मामले में कई भ्रांतियां फैली हुई हैं, कोई पांच शाही स्नान बता रहा तो कोई छह शाही स्नान। आपके इसी असमंजस को दूर करने के लिए अमर उजाला ने तिथियों की तथ्यपरक जानकारी अपने पाठकों को तक पहुंचाना अपनी जिम्मेदारी समझा है। इस साल 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ की शुरुआत होगी, जिसका समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि को होगा। महाकुंभ 45 दिन तक चलता है। हम आपको बता दें कि प्रयागराज में आयोजित इस बार के कुंभ में तीन शाही स्नान होंगे और इसके अतिरिक्त तीन ऐसी तिथियां होंगी जिन पर स्नान करना भी काफी शुभ माना जाएगा।

13 जनवरी (सोमवार)- स्नान, पौष पूर्णिमा

14 जनवरी (मंगलवार)- शाही स्नान, मकर सक्रांति

29 जनवरी (बुधवार)- शाही स्नान, मौनी अमावस्या

3 फरवरी (सोमवार)- शाही स्नान, बसंत पंचमी

12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा

26 फरवरी (बुधवार)- स्नान, महाशिवरात्रि

महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षों में किया जाता है। जहां पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। यह उत्सव भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित होता है। महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज के संगम , हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा नदी, और नासिक में गोदावरी नदी पर किया जाता है। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!