न्यूज डेस्क । इंदौर शपथ लेने से पहले ही अमेरिकी के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से अंतरराष्ट्रीय जगत चिंता में हैं। ट्रंप ने अब ग्रीनलेंड को खरीदने का बयान दिया। इससे यूरोपीय देशों और अमेरिका के संबंधों में भी नया मोड़ आता दिख रहा है। यूक्रेन की मदद के लिए यूरोप के देशों ने जर्मनी में अलग से बैठक कर ली। ट्रंप की नीतियों से चिंता बढ़ने से सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है।
इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को शाम तक सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।
सोने की कीमतें चार सप्ताह के उच्च स्तर के करीब बनी हुई हैं। शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा बढ़कर 2680 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.33 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इससे इंदौर मार्केट में भी सोना नकद बढ़कर 79700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 400 रुपये बढ़कर 91500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
वहीं आरटीजीएस में सोना एक बार फिर 80000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख ने यू.एस. ट्रेजरी यील्ड को ऊंचा रखा है, जो सोने के लिए आगे की बढ़त को सीमित करता है जबकि बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं।
निवेशक आगे की दिशा के लिए एन.एफ.पी. डेटा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 79700 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60) 73200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 79600 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी चौरसा नकद 91500 चांदी आरटीजीएस 91500 चांदी टंच 91700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 90900 रुपये पर बंद हुई थी
Anu gupta