NGTV NEWS । NEWS DESK । निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक हफ्ते का तीसरा दिन बाजार के लिए एक बार फिर उतार-चढ़ाव वाला रहा. पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार में एक समय ऊपरी स्तरों से दबाव बना. लेकिन, एचडीएफसी बैंक के नतीजों के बाद फिर से तेजी लौटी और बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. आईटी सेक्टर और हैवीवेट स्टॉक्स के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट को आउटपरफॉर्म करने का काम किया. मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन दिन के निचले स्तरों से इसमें भी कुछ रिकवरी देखने को मिली.
अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर आईटी स्टॉक्स में तेजी दिखी और निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीसरी तिमाही में अनुमान से कुछ बेहतर नतीजे पेश करने के बाद एचडीएफसी बैंक में दिन के निचले स्तर से 2% की रिकवरी दिखी. प्राइवेट सेक्टर के इस सबसे बड़ी बैंक का ब्याज से आय 8% और मुनाफा करीब 2% बढ़ा है. हालांकि, एनपीए में तिमाही आधार पर एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली.
आज निफ्टी ऑप्शंस का वीकली एक्सपायरी है. इसके अलावा HUL, Pidilite Industries और Gravita India समेत अन्य कंपनियों के नतीजों का असर देखने को मिलेगा. इन कंपनियों ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं.
आज किन कंपनियों के तिमाही नतीजे?
निफ्टी से आज Dr Reddy’s Labs और UltraTech Cement के नतीजे जारी होंगे. वायदा बाजार से Adani Energy, Adani Green, Bank of India, Cyient, HPCL, IEX, Indus Towers, Mphasis, Sona BLW, Syngene International और United Spirits के नतीजे जारी होंगे. कैश मार्केट से Amber Enterprises, Greaves Cotton, Ion Exchange, KFin Tech, Mankind Pharma, Nippon Life, Spandana Sphoorty, Tejas Networks, TTML, Ujjivan Small Finance Bank और Zee Entertainment समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
टेक कंपनियों के दम पर कल एक बार फिर अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी. हालांकि, S&P 500 इंडेक्स की ज्यादातर शेयरों में गिरावट दिखी. जेमी डिमॉन का कहना है कि अमेरिकी बाजार ऊपरी स्तर पर हैं. इस भाव को पचाने के लिए अच्छे नतीजों की दरकार होगी. बाजार में जल्द ही सरप्राइज मिल सकता है. उनका कहना है कि अमेरिकी ही नहीं बल्कि कई देशों में डेफिसिट स्पेंडिंग का खतरा है. अभी कहना मुश्किल है महंगाई की समस्या कब खत्म होगी. ग्लोबल वॉर का पूरी दुनिया पर असर देखने को मिल रहा है.
कच्चे तेल के दाम में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट दिखी. इंट्राडे में सोना अक्टूबर के बाद एक बार फिर ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. दक्षिण कोरिया के GDP ग्रोथ अनुमान से कम रहा. वहीं, बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. फरवरी 2007 के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
एशिया के बाजारों में आज मिलाजुला कामकाज देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स आधा फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. चीन और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार में एक से डेढ़ फीसदी की तेजी दिख रही है. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी का ट्रेंड कमजोर है और मार्केट अब 23,000 – 23,400 के ब्रॉडर दायरे में फंस चुका है. 23,400 के पार जाकर टिकने के बाद ही नई खरीदारी दिखेगी. हालांकि, 22,975 से नीचे फिसले के बाद इंडेक्स में 22,800 तक की कमजोरी दिख सकती है.
राजेश भोसले, Angel One – छोटी अवधि में कुछ राहत संभव है लेकिन बाजार में अनिश्चितता अभी भी बरकरार है. कई ट्रिगर्स की वजह से वोलेटिलिटी जारी रह सकती है. निफ्टी के लिए 23,000 – 22,900 के स्तर पर सपोर्ट जोन है. इसके अलावा 22,800 – 22,700 के जोन में भी सपोर्ट है.
वत्सल भुवा, LKP Securities – निफ्टी ने पहले के निचले स्तर यानी 22,980 के करीब सपोर्ट लिया है. डेली चार्ट पर 23,350 के स्तर तक रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, 23,500 पर पहुंचने के बाद ही बाजार में बुलिश मोमेंटम बनेगा ये 21-DEMA का स्तर है. तब तक बाजार में सतर्क रहने की सलाह होगी. छोटी अवधि के ट्रेडर्स को 23,000 – 23,350 के रेंज पर फोकस करना चाहिए. ऐसे ट्रेडर्स के लिए 23,000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. साथ ही 23,350 – 23,400 के जोन में रेजिस्टेंस है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
HUL: स्टैंडअलोन आधार दिसंबर तिमाही में मुनाफा 19% बढ़कर ₹3001 करोड़ हो गया है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 2585 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. एकमुश्त मुनाफा ₹509 करोड़ होने का अनुमान था. आमदनी 1% बढ़कर ₹15,408 करोड़ हो गया है. आमदनी बढ़कर ₹15,600 करोड़ होने का अनुमान था. होम केयर आय 5.4% बढ़ी है. होम केयर EBIT 9% बढ़ा है. होम केयर EBIT मार्जिन 17.7% से बढ़कर 18.4% हो गए है. ब्यूटी बिजनेस आय 1% बढ़ी है. ब्यूटी बिजनेस EBIT 8% घटा है. EBITDA मार्जिन 23.2% (23.1% अनुमान था) है. ब्यूटी BIZ EBIT मार्जिन 32.4% से घटकर 29.4% हो गया है.
Anu gupta