न्यूज डेस्क । इजरायल ने हूती चरमपंथियों के ड्रोन हमले के 24 घंटे के भीतर ही यमन पर बड़ा हवाई हमला किया है। शुक्रवार को इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हुदैदाह समेत तीन जगहों पर बमबारी की है। इजरायली हवाई हमले अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के सना के उत्तर में हमला करने के तुरंत हुए। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमले अमेरिका के साथ समन्वित थे, लेकिन इसे संयुक्त अभियान नहीं कहा। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि वे ईरान समर्थित हूती नेताओं को तब तक मारते रहेंगे, जब तक कि वे अपने ड्रोन और मिसाइल हमले बंद नहीं कर देते हैं।
20 से ज्यादा फाइटर जेट हमले में शामिल
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने कहा कि हमले में इजरायल की वायु सेना के 20 से अधिक फाइटर जेट, ईंधन भरने वाले और जासूसी विमानों ने हिस्सा लिया। इजरायली फाइटर जेट ने यमन के पश्चिमी तट पर हुदैदाह और रास ईसा बंदरगाह पर बमबारी की। इसके साथ ही राजधानी सना के पास हेज्याज बिजली संयंत्र को भी निशाना बनाया गया।
2000 किलोमीटर दूर जाकर हमला
इजरायली वायु सेना की यह कार्रवाई इसलिए भी बड़ी है क्योंकि इस दौरान उन्हें 2000 किलोमीटर की उड़ान भरनी पड़ी। इजरायली जेट पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हमलों के बाद इजरायली नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मिसाइल और ड्रोन हमले जारी रहे तो समूह को और हमलों का सामना करना पड़ेगा। इसके पहले इजरायली एयर डिफेंस ने गुरुवार रात को यमन से आए तीन ड्रोन को मार गिराया था।
रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ईरान समर्थित हूतियों को कोई छूट नहीं मिलेगी। एक वीडियो बयान में काट्ज ने कहा, ‘यमन में आईडीएफ का आज किया गया हमला हूती आतंकवादी समूह के नेता अब्द अल-मलिक अल-हूती और यमन में हूती आतंकवादी समूह के नेताओं के लिए स्पष्ट संदेश है- किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। हम तुम्हारा पीछा करेंगे और तुम्हें ढूंढ़कर आपके स्थापित आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर देंगे।’
Anu gupta