डेहरी। रोहतास मकर संक्रांति को लेकर डालमियानगर ड्रीम हाउस में अभिनव कला संगम द्वारा रविवार को चुरा-दही प्रीतिभोज मिलन का आयोजन किया गया। जहां अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना की। लोजपा प्रदेश महासचिव राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि चूड़ा, दही, तिलकुट का मिलन एक पर्व को संकेत नहीं देता। बल्कि इससे सामाजिक समरसता को भी बल मिलता है। मकर संक्रांति पर्व शुभ दिनों की शुरुआत का संकेत है। ऐसे में पर्व के दौरान सामाजिक स्तर पर ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने में मील का पत्थर साबित होता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम, प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने भी अभिनव कला संगम द्वारा लगातार किए जाने वाले सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। तथा हर संभव अपनी ओर से सहयोग का भी आश्वासन दिया। सदस्यों ने उपस्थित लोगों के साथ मिलकर एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी। तथा आने वाले दिनों में लगातार संस्थागत कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की। समारोह में स्टेशन प्रबंधक जे. के सिंह, रालोम जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, कालेंद्र प्रताप वर्मा, विनोद पासवान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी , डॉ ओपी आनंद, डॉ रामजी सिंह, तिलौथू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मैकू राम, उर्मिला देवी, ठाकुर जी, संगीत शिक्षक संजय श्रीवास्तव राजेश कुमार, पिंटू दिलवाले, अकस संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव, प्रधान सलाहकार राम कृष्ण शर्मा, सचिव विनय कुमार, निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता,महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष सिमल सिंह, संजय यादव, विशाल सिंह, विनय कुशवाहा, मुकुल मणि, ओम जी यादव कुंदन यादव, सत्यानंद, विश्वास चौरसिया, कृष्णा यादव, मनोज गुप्ता, शंभू गुप्ता, संजय कुमार, राहुल सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे।
Anu gupta