औरंगाबाद में पूर्व सांसद सुशील सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, किया महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया 

Share on Social Media

IMG-20250113-WA0006.jpg

औरंगाबाद जिला के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी को नए साल की शुभकामना दी एवं जिले में घट रही घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अपराधियों द्वारा घटित घटना जिसे सब समाज चिंतित है उन्होंने बताया कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड ओबरा में कंडक्टर की हत्या एवं प्रिंस कुमार की हत्या इन तीनों घटनाएं मामूली बातों पर हुई संजय सिंह की हत्या राजनीतिक कर्म से हुई एवं यह सारी घटनाएं और कारण बिना किसी जमीन विवाद के मात्रा छोटी-मोटी नोक झोक के कारण हुई इससे लगता है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है दोषियों को सजा दिलाने की मांग उन्होंने प्रशासन से की निर्णय त्वरित हो दोषियों को सजा मिले अपराधियों में कानून का भय हो इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अभिलंब कदम उठाने की मांग की उन्होंने बताया कि बिहार सरकार अपराध के प्रति चिंतित है इधर अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है कानून का है पैदा करना आवश्यक है उन्होंने बिहार में बुलडोजर एक्शन की आवश्यकता बताएं और कहा कि जनता की भी यही मांग है स्थानीय पुलिस कप्तान से उन्होंने अपेक्षा की के अपराधियों का मनोबल गिराया जाएगा प्रशासन तत्परता दिखाएं कई मामलों में प्रशासन ने तत्परता दिखाई है उन्होंने इसका जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि एक खास वर्क का मनोबल बढ़ा है जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं जनता एवं पुलिस से अपेक्षा है कि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे अपराधियों पर कार्यवाही हो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण न दिया जाए और संजय सिंह के हत्या के अपराधियों को संशय का लाभ न मिले प्रशासन सच को सामने लाना चाहिए उन्होंने बताया कि एनडीए अपराधियों को सजा दिलाने में एकजुट है म्यूटेशन में भ्रष्टाचार की विभिन्न होने चर्चा की उन्होंने कहा कि एनडीए की नीति 0 टॉलरेंस की है कि उन्होंने बताया कि कई मोका पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत भी कराया है पुरु सांसद ने बताया कि यहां की जनता ने मुझे कई बार जिताया भी हराया भी मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के तोड़ने वाले लोग जाति विशेष को टारगेट करते हैं यह गलत बात है उन्होंने नारा दिया की बाटोगे तो घाटोगे घाटोगे तो समाप्त हो जाओगे कोयल कार्य परियोजना की चर्चा उन्होंने करते हुए कहा की जिर्णोद्धार एवं शिलान्यास को मजाक बना दिया गया है क्योंकि इस परियोजना पर कार्य काफी तेजी से चालू है एवं अंतिम स्थिति में है महाकुंभ पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि महाकुंभ 144 साल के बाद या संजोग बना है और विरोधी भी यह मानते हैं की कुंभ में डुबकी लगाने से पाप दुलते हैं राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने उन्होंने बताया कि बीजेपी का कार्यकर्ता हूं सक्षम नेतृत्व है किसी भी विषय पर पार्टी ही निर्णय करेगी हमारा उपयोग जिस रूप में जहां चाहे वहां करें पार्टी के आदेश का पालन करूंगा और अपनी बात पार्टी फार्म पर ही रखूंगा ।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!