रोहित शर्मा के बाहर होने पर जानिए जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लेकर क्या कहा..

Share on Social Media

c60377db86a2fc61ff59be993629dda81735863587515975_original.webp

न्यूज डेस्क । स्पोर्ट्स। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले ही कन्फर्म हो गया था कि रोहित शर्मा सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, जिनके अंडर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT 2024-25) में पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. खैर रोहित शर्मा के ड्रॉप होने का मुद्दा काफी चर्चाओं में बना रहा, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने इस विषय पर बयान दिया है. सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) का इतिहास बताता है कि यहां पहले बैटिंग करना बेहतर होता है.

टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के विषय पर कहा, “हमने हार से सबक लिया है, हम इस मैच में बेहतर करना चाहेंगे. हमारे कप्तान रोहित शर्मा ने लीडरशिप दिखाई है और इस मैच से आराम लिया है. यह बताता है कि टीम के अंदर कितनी एकता है. यहां अहंकार जैसी कोई चीज नहीं है. जो भी चीज टीम के हित में होगी, हम वही करने का प्रयास करेंगे.”

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के कारण केएल राहुल ने सिडनी टेस्ट में ओपनिंग की है. वहीं शुभमन गिल तीसरे क्रम पर बैटिंग करने वापस आए हैं. दूसरी ओर सिडनी टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि आकाशदीप को कमर में दर्द की समस्या है. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है.

वो रोहित शर्मा ही थे, जिन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से कहा था कि वो सिडनी टेस्ट से ब्रेक ले रहे हैं. मगर उसके बाद एक रिपोर्ट सामने आई कि BCCI के एक सम्माननीय सदस्य ने गंभीर से आग्रह किया था कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को खिलाया जाए, लेकिन कोच ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया था.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!