औरंगाबाद । गोह प्रखंड के देवहरा में पीछले सप्ताह से चल रही रामलीला का बीते रात्रि समापन हुआ।प्रयागराज व विंध्याचल से आये कलाकारों ने आखिरी दिन लंका विजय व भगवान राम के राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया। वहीं समाजसेवी राजीव मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष संजय गुप्ता, जनार्दन मिश्रा, वार्ड सदस्य प्रेमन चौधरी, मिथलेश कुमार चंचल, गुड्डू पांडेय, छोटन मिश्रा ने भगवान राम की आरती उतारी। रामलीला में राम की भूमिका में ब्रजेश कुमार, रावण की भूमिका में जितेंद्र पांडेय, हनुमान की भूमिका विजय नारायण मिश्रा, लक्ष्मण की भूमिका रविन्द्र उपाध्याय, सीता की भूमिका लक्ष्मी नारायण दुबे ने निभाया।
गोह से गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar