औरंगाबाद । समाहरणालय सभाकक्ष के बैठक में बताया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर औरंगाबाद शहर के विभिन्न विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली जाएगीI जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद तथा संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक प्रभात फेरी का पर्यवेक्षक तथा निगरानी करेंगे। गांधी मैदान के परेड में डीएसपी, सैफ, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के प्लाटून भाग लेंगे। दिनांक 20.01.2025 से 24.01.2025 तक गांधी मैदान में परेड का पूर्व अभ्यास किया जाएगा।बैठक में गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस आयोजन पर विभिन्न तैयारियां हेतु विस्तार से विचार विमर्श किया गया।गांधी मैदान की साफ सफाई एवं समतलीकरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, औरंगाबाद को समाहरणालय गेट से गांधी मैदान तक सड़क के दोनों ओर मोरम लाल एवं चुना डलवाना, गांधी मैदान में मंच की रंगाई मरम्मती का कार्य तथा बैरिकेडिंग का कार्य का जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसके साथ ही गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग ध्वनि विस्तारक यंत्र इत्यादि पर निर्णय लिया गया।गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित किया गयाI हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी परेड ग्राउंड में प्रदर्शित की जाएगी जिसमें विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित उपलब्धि की जानकारी झांकी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगेI अच्छी झांकियां प्रस्तुत करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।जिला स्थापना दिवस 2025 के आयोजन हेतु सामान्य शाखा प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिला औरंगाबाद की स्थापना 26 जनवरी 1973 को की गई थी।हर वर्ष के भांति दिनांक 26.1.2025 को जिला स्थापना दिवस समारोह अनुग्रह नगर भवन औरंगाबाद में 3:00 बजे अपराह्न से आयोजित किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष पर जिले के सरकारी कार्यालय एवं भवन को नीली बत्ती से सुसज्जित किया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक आमंत्रण एवं स्वागत समिति का गठन किया गया है जो कि कार्यक्रम के उद्घाटन से समापन तक की कार्य योजना, मिनट टू मिनट कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करेंगे।स्थापना दिवस पर नगर भवन औरंगाबाद के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित मॉडल की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिसे सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर आयोजित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को दिया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों जैसे की शिक्षा विभाग, जिला कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आदि द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की झलक स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे तथा जनमानस के बीच पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार करेंगे। स्थापना दिवस पर संध्या 5:00 बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद,वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी, मेराज जमील, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Gautam Kumar