8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए आया आदेश..ठंड की वजह से UP के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई गई

Share on Social Media

67887cbba0bd4-up-school-closed-162750404-16x9.jpg

न्यूज़ डेस्क । UP news उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर अपने चरम पर है. दिनभर धुंध और कोहरे से ढके आसमान के बीच, नन्हे कदमों की चहकती आवाजें भी ठंडी हवाओं के सामने घुटने टेक चुकी हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए सर्दी का यह मौसम किसी चुनौती से कम नहीं है. लखनऊ से लेकर सीतापुर तक, स्कूलों की घंटियां थम चुकी हैं और बेसिक शिक्षा विभाग ने अब कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया है.

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को भी शीतकालीन अवकाश रहेगा. मौसम विभाग के शीतलहर के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस फैसले से सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दो दिनों की अतिरिक्त छुट्टी हो गई है.

बता दें कि बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है. प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड, कोहरे और कभी-कभी बारिश की वजह से लोगों को खासकर रात और सुबह के समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी है, जिसके कारण कई जिलों में दिनभर धूप नहीं निकल रही है. इस सर्द मौसम से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ और सीतापुर समेत अन्य जिलों में 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी के बाद, 15 जनवरी से स्कूल खुल गए थे. मगर बढ़ती ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में अब 17 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!