बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ .. आखिर करीना ने क्या कहा

Share on Social Media

02bd4070-d3c5-11ef-9038-d78cc0b882cc.jpg.webp

न्यूज़ डेस्क । समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि घुसपैठिये ने सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला किया. फिलहाल वह ख़तरे से बाहर हैं.

सैफ़ और करीना की टीम ने क्या कहा?

सैफ़ अली ख़ान की टीम की ओर से आए बयान में बताया गया है कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई.

इस बयान में कहा गया है, “सैफ़ अली ख़ान के घर में चोरी की कोशिश हुई. वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से निवेदन करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें. ये पुलिस से जुड़ा मामला है. हम आपको इस पर जानकारी देते रहेंगे.”

वहीं, करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से भी ये बताया गया है कि कल रात उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है. सैफ़ को उनके हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं.

बयान में कहा गया है, “हम मीडिया और फैन्स से धैर्य बनाए रखने और अटकलबाज़ी न करने का निवेदन करते हैं क्योंकि पुलिस पहले ही इस मामले की जाँच में जुटी हुई है. आप सबकी चिंताओं के लिए शुक्रिया.”

सैफ़ अली ख़ान और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में एक चोर देर रात करीब ढाई बजे घुसा. इस दौरान सैफ़ अली ख़ान अपने परिवार के साथ घर में थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि चोर मौके से फरार हो गया और पुलिस हमलावर को तलाश कर रही है.

रिपोर्ट में सीनियर आईपीएस ऑफ़िसर के हवाले से इस वारदात के बारे में बताया गया है, “सैफ़ अली ख़ान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

वहीं, लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमणी ने कहा, “सैफ़ पर उनके घर में अज्ञात शख़्स ने हमला किया. उन्हें करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल लाया गया.”

“सैफ़ अली ख़ान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया.”

“सैफ़ को छह जगह चोटें आई हैं जिनमें से दो गहरी हैं. एक गहरी चोट उनकी रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर लीना जैन और एनेसथिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशा गांधी की टीम उनकी सर्जरी कर रही है.”।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!