NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला मुख्यालय अवस्थित बाल कल्याण समिति में दो भुला भटका बालकों को परिवार को सोपा गया। बाल कल्याण समिति औरंगाबाद के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि 09/01/25 से जमुहार मंझियावा ओबरा पहुँचे पांच वर्ष और सात वर्ष के दो बालकों को उसके अभिभावक जितेन्द्र चौधरी, तारा देवी गोपीगंज, काराकाट रोहतास को समिति के सर्वसम्मति से निर्णय के उपरांत सौंपा गया है। इससे पूर्व माता पिता के नाम मिलान और पहचान सुनिश्चित किया गया। बालकों के उत्तम हित में माता पिता को सौपा गया है पुनर्वासित किया गया है।इस कार्य में जिला बाल संरक्षण ईकाई का भी सहयोग रहा है इस अवसर पर समिति सदस्य संजू कुमारी, उर्मिला कुमारी उपस्थित थे।
Gautam Kumar