औरंगाबाद । सदर प्रखण्ड अन्तर्गत भीषण ठंड को देखते हुए रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण कर्मा भगवान, बेला, परसडीह पंचायत अन्तर्गत बखारी, कर्मा एवं उसके आसपास के गांव के लोगो के बीच किया गया।कार्यक्रम शहर के कर्मा रोड स्थित श्री शकुन्तला रिसोर्ट नियर सूर्य मंदिर में रखा गया था। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जैन , सचिव प्रमोद कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रसीक बिहारी सिंह, महावीर जैन, विशाल जैन, अजय गुप्ता, समाजसेवी विनोद ठाकुर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा, गुप्ता सिंह मदन प्रसाद, राजू ठाकुर वार्ड सदस्य कर्मा भगवान, उत्तम देवी, श्रीराम ठाकुर, नन्हे ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल जाड़े में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विनोद ठाकुर जी का सहयोग सराहनीय है।
Gautam Kumar