व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज ने पदभार किए ग्रहण

Share on Social Media

औरंगाबाद । व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन ने पदभार ग्रहण कर सर्वप्रथम जमानत याचिकाओं को सुनकर न्यायिक कार्य शुरू किया। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, जिला विधिज्ञ संघ के पुर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बुके देकर बधाई दी तथा उनकी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि मैं सूर्य देव भूमि को नमन करता हूं। दक्षिण बिहार में पहली बार औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। हम आप सभी अधिवक्ताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, मेरा अथक प्रयास होगा कि बार और बेंच में मजबूत तालमेल बैठाकर अधिक से अधिक मुवक्किलों के वादों का निष्पादन हो और अधिवक्ता बंधुओं से आग्रह है कि न्यायमंडल औरंगाबाद के सभी न्यायिक पदाधिकारीयों के वादों के सुनवाई में सकारात्मक सहयोग करें। जिला जज ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और 14 सितम्बर को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद तथा अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए। अधिवक्ताओ ने बताया कि न्यायधीश राजकुमार वन व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के 32वें जिला जज बने हैं। इससे पूर्व वे उच्च न्यायालय पटना में ओ. एस. डी पद पर कार्यरत थे।

error: Content is protected !!