NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । संस्कृत दर्पण संघ के तत्वावधान में आज ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय धर्म ग्रंथ ज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ सरस्वती और भगवान गणेश के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य ज्ञान दीप के संचालक महोदय, संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश चौहान और आचार्य रजनीश पांडे जी ने किया।
इस शिविर में 51 बच्चों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों का तिलक कर और अंग वस्त्र देकर की गई। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश चौहान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चों को आध्यात्मिक, नैतिक और जीवन मूल्यों की शिक्षा देना है। आचार्य रजनीश पांडे ने बच्चों को सनातन धर्म, वेद, उपनिषद, गीता, रामायण जैसे धर्मग्रंथों की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कारों की शिक्षा के अभाव में समाज में अंधविश्वास, रूढ़िवादिता और हिंसा बढ़ रही है। यदि समाज को समृद्ध और विकसित बनाना है, तो धार्मिक और नैतिक शिक्षा अत्यावश्यक है।
अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में इस प्रकार के कार्यक्रम अनिवार्य हैं। पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण बच्चों को संस्कार और आध्यात्मिक ज्ञान देने का अवसर कम हो गया है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में नैतिकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम के समापन पर औरंगाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार सिंह,शिव गुप्ता ,लखन प्रसाद पंकज कुमार सोनी ने बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। सतीश सिंह ने बच्चों से आग्रह किया कि वे गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाकर समाज की उन्नति में योगदान दें। इस अवसर पर संस्था के सचिव चंदन गुप्ता, सोनू योगी, मनीष कुमार, पंकज कुमार, विश्वनाथ कुमार, तेजस्वी कुमार, रौशन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्कृत दर्पण संघ के इस प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध किया।
Anu gupta