संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा झील में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार मत्स्यगंधा झील का बेरिकेटिंग तोड़ते हुए झील में जा पलटा। बताया जा रहा है कि कार में तीन से चार लोग सवार थे। सभी को सकुशल कार से बाहर निकाल लिया गया।वही इस मामले में नौका विहार के संचालक अमृतराज ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ब्रैकेटिंग को तोड़ते हुए हमारे नौका विहार नाव को नुकसान पहुंचा और झील में जा पलटा। कर में चार लोग सवार थे जिसे कार से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शाम के समय यहां नौका विहार के लिए काफी भीड़ रहती है। आज मौसम खराब रहने और बारिश होने के कारण भीड़ कम थी। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। और काफी लोग कार के चपेट में आने से बच गए।
Gautam Kumar