NGTV NEWS। NEWS DESK । औरंगाबाद । गोह प्रखंड के नगाईन मोड़ के समीप इंपेरियल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ संजीव श्याम सिंह, ऑस्कर बेक, डॉ नवनीत निश्चल, प्रोफेसर अरविंद कुमार पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली छात्राओं ने गणेश वंदना एवं मां सरस्वती की स्तुति प्रस्तुत कर एक से बढ़कर अनेक कलाओं को पारदर्शित किया।बाल कलाकारों ने अपने कलाओं से संस्थान के मान सम्मान को बढ़ाया है। इस कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों को संस्थान के निदेशक दीपक कुमार ने अंग वस्त्र एवं बुकें देकर सम्मानित किया। वहीं क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल के प्रिंसिपल डॉ बेक ने कहा कि इस इलाके में बेहतर शिक्षा की जरूरत है। आज से मैं इस संस्थान को गोद लेता हूं और क्रेन मेमोरियल स्कूल के शिक्षक इंपीरियल ग्लोबल के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेंगे। वहीं संस्थान के चेयरमैन बीरेंद्र शर्मा एवं निदेशक दीपक कुमार ने अच्छे कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। तथा सभी कलाकारों को उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर टीसीपी एजूकेशन हब के निदेशक अरविंद कुमार, मुखिया अशोक मिस्त्री, पंकज शर्मा, सुनील शेण्डिक सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar