औरंगाबाद में NPSS उपयोग हेतु प्रगतिशील किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share on Social Media

IMG-20250122-WA0002.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा श्री सैयद अहसन सज्जाद, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी एवं श्री रामेशवर प्रसाद जिला कृषी अधिकारी औरंगाबाद,अध्यक्षता में तथा श्री राॅकी रावत सहायक निदेशक, श्री दिपक कुमार सहायक निदेशक, श्री संदीप कुमार द्विवेदी, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, श्री अंकित कुमार, तकनीकी सहायक के उपस्थिति में आज दिनांक 21/01/2025 को औरंगाबाद जिले के किसान भवन में राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप (NPSS app.) के उपयोग हेतु प्रगतिशील किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी किसानों के मोबाइल में NPSS एप को डाउनलोड भी कराया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में NPSS एप के उपयोग एवं महत्व के विषय में, आईपीएम के महत्व एवं आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में,ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव, कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड, यांत्रिक विधियों जैसे येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल, मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान, नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व के बारे मे तथा विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट/व्याधि की पहचान के बारे में विस्तार से बताया गया।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!