NGTV NEWS । Desk। Bollywood film 17 जनवरी को निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पांस मिल रहा है।
सिनेमाघरों में आज बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म आजाद रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्या रिस्पांस मिल रहा है।
पहले दिन के हिसाब से राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर निराशाजनक कमाई की। आइए जानते हैं आजाद का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
sacnilk के अनुसार पहले दिन आजाद ने बॉक्स ऑफिस पर महज एक करोड़ 50 लाख रुपए का कल्केशन किया है, जो कि बेहद कम है। राशा और अमन की जोड़ी दर्शकों को ज्यादा रास नहीं आ रही है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है और रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने फिल्म आजाद के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि फैंस को सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। आजाद का रन टाइम 147:25 मिनट है। इसमें डायना पेंटी और अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म को लेकर कथित तौर पर अजय देवगन ने कहा, ”इस फिल्म में 2 नए बच्चे लॉन्च किए जा रहे हैं। दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं। इसलिए मूवी मेरे दिल के काफी करीब है।”
Anu gupta