प्रगति यात्रा के दौरान मेनहा गांव पहुंचे CM नीतीश, 210 करोड रुपए की दिए सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Share on Social Media

IMG-20250123-WA0011.jpg

संवाददाता:- विकास कुमार 

NGTV NEWS । सहरसा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण मे मधेपुरा से सड़क मार्ग से सहरसा पहुंचे। जंहा उनके के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा मौजूद रहे। सीएम का काफीला सबसे पहले जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित 10+2 उच्च विद्यालय, मेनहा के परिसर से उन्होंने 210 करोड़ रुपये से अधिक की 52 विकास योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 94 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का उद्घाटन और 116 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने मेनहा गांव में 520 सीटों वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 10+2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया और भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों के आवास और छात्रावास का जायजा लेते हुए कहा कि शिक्षक परिसर में रहकर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जायेगा।उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया, जिसमें कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, पशु एवं मत्स्य संसाधन और शिक्षा विभाग शामिल है। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने बताया कि 2005 में बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या नगण्य थी। विश्व बैंक से ऋण लेकर इन समूहों की संख्या बढ़ाई गई। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हीं के द्वारा दिया गया ‘जीविका दीदी’ नाम इतना लोकप्रिय हुआ कि केंद्र सरकार ने इसी से प्रेरित होकर ‘आजीविका’ नाम रखा। उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनकी सामाजिक स्थिति में भी सुधार आया है।इसके बाद उन्होंने विशनपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया और परिसर में बनाए गए प्रथम वर्षीय पशु चिकित्सालय लोक सेवा केंद्र सहित अन्य भागों का जायजा लिया। वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से इस पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सीएम ने 237. 29 लाख रुपए की लागत से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!